Barabanki: सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करी का भंडाफोड़, अंग्रेजी शराब की 294 बोतले बरामद

 

बाराबंकी।
जीआरपी बाराबंकी थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए चार बैगों में छिपाकर ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांड की 294 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस टीम को देख शराब तस्कर मौक़े से फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :  Barabanki: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बन मोहम्मद फुरकान ने बढ़ाया जनपद का मान, CGCAT में हासिल की आल इंडिया 20वीं रैंक

मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन पर चोरी, लूट, जहरखुरानी व मादक पदार्थ तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना जीआरपी टीम में शामिल उ0नि0 सोनवीर सिंह, हे0का0 सेवाराम यादव, हे0कां0 अनूप कुमार, का0 विकाश सिंह द्वारा सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान चार बैग में छिपाकर रखी गयी करीब 48 हज़ार मूल्य की अंग्रेजी शराब की 294 बोतल बरामद की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से शराब की तस्करी में शामिल अभियुक्त पुलिस टीम को देख बैग छोड़कर मौक़े से रफूचक्कर होने में कामयाब हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: साली को ही बहला फुसलाकर भगा ले गया जीजा, सास ने हत्या की आशंका जताते हुए दामाद पर दर्ज कराया केस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!