Barabanki: चलती ई-रिक्शा में महिला से 05 हज़ार रुपए व मोबाइल फोन छीनने वाली 02 शातिर महिला टप्पेबाज़ गिरफ्तार

 

बाराबंकी।
प्रभारी निरीक्षक आलोकमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने टप्पेबाजी की घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर महिला टप्पेबाज़ो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार टप्पेबाज़ो के कब्जे से महिला से छीने गए 5000/- रुपये व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। 

यह भी पढ़े :   दरोगा की अचानक बिगड़ी हालत, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली के दशहराबाग निवासी नबी अहमद अपनी पत्नी रेशमा पत्नी के साथ 04-11-2024 को ई-रिक्शा से जा रहे थे। नाका सतरिख चौराहे के पास ई-रिक्शा में बैठी दो अज्ञात महिलाओं ने उनकी पत्नी रेशमा के चेहरे को अपने साड़ी के पल्लू से ढ़क दिया एवं धक्का-मुक्की कर उसका पर्स जिसमे 5 हज़ार रुपए और मोबाइल फोन था लेकर ई-रिक्शा से उतर गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: रेप केस में जेल भेजने का भय दिखाकर 20 हज़ार मांग रहे थे सिपाही, सिफारिश करने वाले प्रधान को दे डाली एनकाउंटर की धमकी

टप्पेबाज महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आज दिनांक 05.11.2024 को मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का अनावरण करते हुए बिहार प्रान्त निवासी दो महिलाओं अमीसा देवी पत्नी निरहुआ खरवार व पिंकी पुत्री स्व0 अजय निवासी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रेशमा से छीने गए 5000/- रुपये नकद व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाए भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, ऑटो, रिक्शा आदि पर महिलाओं को चकमा देकर इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाएं कारित करती हैं।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: रेप केस में जेल भेजने का भय दिखाकर 20 हज़ार मांग रहे थे सिपाही, सिफारिश करने वाले प्रधान को दे डाली एनकाउंटर की धमकी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!