Barabanki: रामनगर इलाके में तीन कारो की आपस मे जोरदार भिड़ंत, महिला समेत 08 लोग घायल

 

रामनगर-बाराबंकी।
रामनगर थाना क्षेत्र के महादेवा-सूरतगंज मार्ग के मध्य स्थित अमराई गांव के निकट तीन कारों के आपस मे टकरा जाने से 08 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक व महादेव चौकी प्रभारी ने सभी घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां एक घायल की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: मां दुर्गा की अश्लील फोटो वायरल करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर केस दर्ज, गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात महादेव निवासी संदीप पुत्र समई व भीमा पुत्र केशन कार संख्या UP 32 EE 2943 से रानीगंज की ओर से महादेवा की तरफ जा रहे थे। वही घौखारिया निवासी शिवप्रसाद पत्नी पूनम के साथ कार संख्या UP 78 E 0250 से महादेवा की तरफ से गांव जा रहे थे। अमराई गांव के निकट दोनों कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। उसी समय पीछे से कार संख्या UP 32 LW 2625 से परिवार समेत आ रहे थाना बदोसराय के ग्राम बरदरी निवासी श्याम जी गोस्वामी पुत्र तेज नारायण की कार भी टकरा गई।

यह भी पढ़े :  यूपी में अपराधियों को नही रहा कानून का ख़ौफ़, बेल्ट और डंडों से युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर दबंगों ने सोशल मीडिया पर किया वायरल

तीनों वाहनों की टक्कर में संदीप, भीमा, पूनम, ओम, श्याम जी गोस्वामी, हेमंत, छवि, क्षितिज पुत्रगण श्याम जी गोस्वामी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय व महादेवा चौकी इंचार्ज ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां भीमा की हालत अधिक नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : यूपी में पत्रकार के खिलाफ FIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात, पत्रकार को अंतरिम सुरक्षा के साथ सरकार को दी यह नसीहत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!