कोठी-बाराबंकी।
कोठी थाना क्षेत्र के गुलामाबाद मजरे मीरापुर गांव के एक विशेष समुदाय युवक द्वारा माहौल बिगड़ने के उद्देश्य से मां दुर्गा की फोटो पर अश्लील गाना लगाकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के साथ ही इंटरनेट पर वायरल कर दी गयी। पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय भाजपा विधायक दिनेश रावत के गांव गुलामाबाद मजरे मीरापुर गांव निवासी सद्दाम पुत्र नसीम द्वारा शनिवार को मां दुर्गा की फोटो एडिट करते हुए उसमे अश्लील गाना लगाकर स्वयं के व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के साथ ही इंटरनेट पर भी वायरल कर दिया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष कोठी कौशलेंद्र शुक्ल की सूचना पर सक्रिय हुई कोठी थाने की पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। कोठी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,179