रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
इंस्पेक्टर असन्द्रा जेपी सिंह के नेतृत्व में असन्द्रा पुलिस टीम ने सोमवार को 02 शातिर गैर जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात, बैट्री व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमें में धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है। बरामद वाहन को पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है।
इंस्पेक्टर असंद्रा जेपी सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरो राकेश पुत्र उमानाथ व धर्मेन्द्र पुत्र फूलचन्द्र निवासीगण मटियारी कला छोटा रगवा थाना वारिशगंज जनपद अमेठी को कोठी थाना क्षेत्र के बाउन बीघा तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि चोरों के तीन साथी सिराज, करमजीत व विक्रम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। इनकी तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चार मछली पकड़ने वाली जाल, दो पायल, एक बैट्री व 23 सौ रूपये नकदी बरामद व पिकअप वाहन UP 32 SN 4888 बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका एक गैंग है। जो बाराबंकी जनपद समेत अन्य जिलों में चोरी करता हैं। चोरों ने जून माह में क्षेत्र के गौरिया गांव के दो घरों, सुबेहा के पूरेजबर गांव में ट्रैक्टर की बैट्री व 7 सितंबर को क्षेत्र के दांदूपुर गांव में मछली चोरी की घटना करना स्वीकार किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
832