Barabanki: सदस्यता अभियान के जरिए परिवार का होगा विस्तार, जनपद में 6 लाख सदस्य बनाएगी भाजपा

 

बाराबंकी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह द्वारा पार्टी पदाधिकारियो को सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपकर बीजेपी के सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गयी। इस दौरान एक कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने संबोधित किया।

यह भी पढ़े : Barabanki: नीचे बैठे जनप्रतिनिधियों के बीच ‘लाट साहब’ बनकर कुर्सी पर बैठे ‘अधिकारी’, जूते उतारने की भी नही उठाई ज़हमत

बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए श्री राय ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान पार्टी के वैचारिक आंदोलन का हिस्सा है। बीजेपी को बनाने में लोगों ने अपने जीवन को खपाया है। जनसंघ के समय से पार्टी ने सदस्यता अभियान के कई भावनात्मक दौर देखे हैं। संस्थापकों की राष्ट्र प्रथम की भावना के चलते बीजेपी देश में नई राजनीतिक संस्कृति लाने में सफल रही है। भाजपा एक मात्र दल है जिसमे आंतरिक लोकतंत्र जीवित है।जिसका कोई कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है।

यह भी पढ़े : Barabanki: तहसीलदार सीमा भारती ने बिना मान्यता टीन शेड के नीचे चल रहे 02 स्कूलों पर लगवाया ताला

कार्यकर्ताओं से मुखातिब क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा, प्रत्येक भाजपाई देश भक्ति से प्रेरित है। सदस्यता अभियान के जरिए परिवार का विस्तार हो रहा है। साथ ही जन सामान्य की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पार्टी चरैवेति – चरैवेति के मूल मंत्र पर आगे बढ़ रही है।उन्होंने कहा,सांगठनिक दृष्टि से कुल 2590 बूथों में से प्रत्येक पर न्यूनतम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: BDO का ट्रांसफर व कमीशन ख़ोरी बन्द न होने पर 13 सितंबर को सामुहिक त्याग पत्र देकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगे प्रधान

इस अवसर पर पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, उपेंद्र सिंह रावत, जिला प्रभारी अवनीश सिंह, एमएलसी अंगद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, हरगोविंद सिंह, अजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर रामकुमारी मौर्य, विजय आनंद बाजपेई, गुरु शरण लोधी, संदीप गुप्ता, अमरीश रावत, नीता अवस्थी, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: शोहदों की अश्लील हरकतो से परेशान महिला चिकित्सक ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!