Barabanki: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो को लेकर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

 

बाराबंकी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर जिला अधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, अब मामला रफादफा करने को 10 लाख रुपए ऑफर कर रहा फरार दरोगा….देखे वीडियो

अपर जिला अधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एडीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रभात फेरी, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमो के आयोजन के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अधिकारी अपने अपने कार्यालयों को तिरंगे लाइट से सजवाएं और झण्डा रोहण के उपरान्त वृक्षारोपण करना भी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े : Barabanki: ठेकेदार की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा, जेसीबी से मिट्टी खोदते समय बाइक सवार 02 युवकों पर गिरा पेड़, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संपूर्ण मलिन बस्तियों में साफ सफाई व चूने का छिड़काव कराने के निर्देश दिए व ज़िला पंचायतराज अधिकारी को स्वतंत्रता सेनानी चौराहे, शहीद स्मारक, पंचायत भवन, अमृत सरोवर की सजावट एवं साफ सफाई करवाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा प्रभात फेरी के रूट को चिन्हित कर समस्त व्यस्थायें सुनिश्चित कराए ।एडीएम ने कहा कि प्रधानाध्यापको द्वारा स्कूलों में पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीतो का आयोजन करवाया जाए।

यह भी पढ़े :  अय्याशी का अड्डा बना कालिका हवेली रेस्टोरेंट? रेस्टोरेंट के सामने खड़ी भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में युवती के साथ सरेआम अश्लील हरकते नज़र आये युवक, यूपी कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर भाजपा पर साधा निशाना….देखे वीडियो

सभी विभाग अध्यक्ष अपने कार्यालय पर तिरंगा फहराएं एवं सरकार की योजनाओं की भी चर्चा करें। अपर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के मरीज़ो व वृद्धाआश्रम में फल वितरण कराने तथा वृद्ध आश्रम में चिकित्सा शिविर लगाकर वृद्ध जनों की स्वास्थ्य जांच कराने व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान करने वाले महादानियों को सम्मानित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी को मैराथन दौड़ के लिए रूट व प्रारंभ व समापन स्थल को चिन्हित करके समस्त व्यस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : सब्ज़ी खरीदने बाज़ार जा रहे युवको को श्रद्धालु बताकर किसने रची दंगा कराने की साज़िश ? पुलिस की सक्रियता से बिगड़ते बिगड़ते बचा इलाक़े का माहौल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!