Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराती मिली घर से शौच को गयी 19 वर्षीय युवती की लाश

 

रामनगर-बाराबंकी।
शौच के लिए सुबह घर से निकली 19 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही एक तालाब में उतराता मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही मौक़े पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा है और आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki: बाइक से मुर्गी टकराने पर हुई मारपीट को किसने दिया साम्प्रदायिक रूप ? सब्ज़ी खरीदने बाज़ार जा रहे युवको को किस साज़िश के तहत बनाया गया श्रदालु ? पुलिस की सक्रियता से बिगड़ते बिगड़ते बचा इलाक़े का माहौल

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटियारा निवासी स्व0 रमेश चन्द्र गौतम की 19 वर्षीय पुत्री मनीषा आज मंगलवार की सुबह शौच के लिए गांव के बाहर गयी थी। काफी समय तक जब वह घर वापस नही लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान गांव में घर से कुछ दूर स्थित एक तालाब में युवती का शव उतराता देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रामनगर कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया की शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, अब मामला रफादफा करने को 10 लाख रुपए ऑफर कर रहा फरार दरोगा….देखे वीडियो

यह भी पढ़े : Barabanki: अय्याशी का अड्डा बना कालिका हवेली रेस्टोरेंट? रेस्टोरेंट के सामने खड़ी भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में युवती के साथ सरेआम अश्लील हरकते नज़र आये युवक, यूपी कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर भाजपा पर साधा निशाना….देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!