एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, अब मामला रफादफा करने को 10 लाख रुपए ऑफर कर रहा फरार दरोगा….देखे गिरफ्तारी का वीडियो

 

लखनऊ।

धोखाधड़ी, धमकी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मुकदमे में कार्रवाई का भय दिखा कर दरोगा और सिपाही ने आरोपियों से दो बार में 10-10 हज़ार कर 20 हज़ार रुपए वसूल लिए। दरोगा और सिपाही ने 15 हज़ार रुपए और मांगे तो रोज़ रोज़ की डिमांड से तंग आकर पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन की टीम से कर दी। जिसके बाद हरकत में आई एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और सिपाही समेत दो बिचौलियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में फरार चल रहे आरोपी दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़े

Barabanki: गलत रिपोर्ट थमाकर मरीज़ों की जान से खिलवाड़ कर रहे पैथालॉजी संचालक, स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से चल रहा गोरखधंधा

मुलायम नगर निवासी अज़ीमुल रहमान मालिक व उनकी पत्नी गौसिया धोखाधड़ी, धमकी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले के मुकदमे में आरोपी है। मुकदमे की विवेचना गाज़ीपुर थाने में तैनात दरोगा मुन्ना कुमार सिंह कर रहे है। पीड़ित अज़ीमुल रहमान का आरोप है कि इसी मुकदमे में कार्रवाई का भय दिखाकर दरोगा मुन्ना कुमार सिंह व इस्माइलगंज चौकी में तैनात सिपाही मोहम्मद ज़ाहिद दो बार में दस-दस हज़ार कर उससे 20 हज़ार रुपए वसूल चुके थे। दरोगा मुन्ना कुमार सिंह और सिपाही मोहम्मद ज़ाहिद इसके बाद भी 15 हज़ार रुपए और देने का दबाव बना रहे थे।

बीते चार महीने में बार बार पैसों की डिमाण्ड से तंग आ चुके अज़ीमुल रहमान मालिक ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। जिसके बाद एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और 15 हज़ार रुपए अज़ीमुल रहमान को दिए। दरोगा मुन्ना कुमार सिंह के कहने पर सिपाही मोहम्मद जावेद मामले में मध्यस्थता कर रहे अमराई गांव निवासी मोहम्मद जावेद सिद्दीकी के साथ रुपये लेने के लिए पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्थित दादा बिरयानी की दुकान पर पहुंचा। अजीमुल रहमान ने सिपाही को रुपये दिए तो उसने ख़ुद रुपये ना लेकर सीतापुर जनपद के रेउसा राजापुर कला निवासी बिरयानी दुकानदार कल्मान को रुपए दिलाए। दुकानदार कलमान ने 15 हजार रुपये अपने गल्ले में रख लिए और गल्ले से दूसरे 15 हज़ार रुपए निकाल कर सिपाही को पकड़ा दिए। इस बीच वहां घात लगाए बैठी ट्रैप टीम ने सिपाही मोहम्मद ज़ाहिद समेत तीनों को पकड़ लिया। टीम अब आरोपित दारोगा मुन्ना सिंह की तलाश कर रही है।
फ़ोटो : 1-सिपाही मोहम्मद ज़ाहिद, 2-जावेद सिद्दीकी, 3-कलमान
यह भी पढ़े

Barabanki: मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, परिजनों के फर्ज़ी जॉब कार्ड बना कर ग्राम प्रधान ने किया सरकारी धन का ग़बन, शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने DC मनरेगा को सौंपी जांच

ऐसे रची गयी अवैध वसूली की साज़िश
एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर नूरुल हुदा ने बताया कि जिस केस में दरोगा मुन्ना कुमार सिंह रिश्वत मांग रहा था। उसमें आरोपियों के ख़िलाफ़ साक्ष्य नही है। लिहाज़ा पुलिस को फाइनल रिपोर्ट लगानी है। विवेचना कर रहे दरोगा मुन्ना कुमार सिंह और सिपाही ने साज़िश रची कि जब मुकदमा खत्म ही करना है तो इसके बदले आरोपियों से वसूली कर ली जाए। लेक़िन वसूली से परेशान आकर अज़ीमुल ने शिकायत कर दी और रिश्वतखोरो पर कार्रवाई हो गयी।
रिश्वत की पेशकश कर रहे रिश्वतखोरी में फंसे आरोपी
रिश्वतखोरी के मामले में सिपाही मोहम्मद ज़ाहिद समेत तीन लोग जेल जा चुके हैं। आरोपी दरोगा मुन्ना कुमार सिंह फरार चल रहा है। आरोपी दरोगा जिस थाने में तैनात था उसी में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसे निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित अज़ीमुल रहमान ने बताया कि शिकंजा कसता देख आरोपी अब मामला रफादफा करने के लिए मध्यस्थों के ज़रिए उससे संपर्क कर 10 लाख रुपए का ऑफर कर रहा है।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी

यह भी पढ़े :  ड्रीमवर्ल्ड इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा०लि० की अवैध प्लाटिंग पर चला ज़िला प्रशासन का बुलडोजर, ज़मींदोज़ किया गया अवैध निर्माण, एसडीएम सदर के कड़े तेवरों से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

यह भी पढ़े :  फ़ीस जमा ना होने पर छात्र को परीक्षा से कर दिया वंचित, सदमा लगने से बिगड़ी छात्र की हालत

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!