रियल स्टेट कारोबारी के साथ ‘रील’ बनाना यूपी पुलिस के 02 सब इन्स्पेक्टरो को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड

 

ग़ाज़ियाबाद-यूपी।
सोशल मीडिया के इस युग मे लोगो के लिए रील बनाना आम बात हो गयी है। खासकर रील का नशा युवाओं के तो सिर चढ़ कर बोल रहा है। ज्यादातर लोग इन लघु वीडियो को मनोरंजन के साधन के रूप में देखते हैं। लेकिन अक्सर ये क्लिप लोगो को परेशानी में भी डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सब इन्स्पेक्टरो के साथ हुआ, जिन्हें कथित तौर पर रील बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  अगर नही किया ये काम तो नही ले पाएंगे मुफ्त राशन योजना का लाभ, 30 सितंबर के बाद ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड

दरअसल ग़ाज़ियाबाद के अंकुर विहार पुलिस स्टेशन में तैनात धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार अंकुर नाम के इन दो उप-निरीक्षकों पर यह कार्यवाही इनकी एक रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है। जिसमें दोनों दरोगा सरताज नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर के सुरक्षा अधिकारी के रूप में नज़र आ रहे हैं। शुरुआती छानबीन में पता लगा कि दोनों दरोगा रील बनाने के लिए ही गाजियाबाद जिले के लोनी सर्कल के ट्रोनिका सिटी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर सरताज़ के कार्यालय गए थे।

यह भी पढ़े :  पीड़ित थाने पर लगाता रह गया गुहार, दबंगो ने ज़मीन कब्ज़ा कर खड़ी कर दी पक्की दीवार, SDM के आदेश को भी पुलिस ने कर दिया अनसुना

ग़ाज़ियाबाद के पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद यादव ने बताया, कि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले दोनों सब-इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये है। वही सरताज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस

यह भी पढ़े :  जनपद के बुनकरों की कुशल कारीगरी के मुरीद हुए अखिलेश यादव, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का किया वादा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!