
बाराबंकी, यूपी।
मोहर्रम के सकुशल संपन्न कराने को लेकर मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत की एक महत्वपूर्ण बैठक ताज बाबा राईन के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में अध्यक्ष ताज बाबा राईन ने सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनता से सहयोग की अपील की।
ताज बाबा राईन ने बताया कि मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने जुलूस में शामिल होने वाले सभी वॉलंटियरों और लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और शहर में भाईचारे के साथ जुलूस निकालने में मदद करने का विशेष आग्रह किया। बैठक में तीन मोहर्रम से लेकर दस मोहर्रम तक होने वाले सभी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मोहर्रम कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी ने भी बैठक में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और मोहर्रम को सादगी तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का खास निवेदन किया।
इस अवसर पर महामंत्री मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शकील सलमानी, कोषाध्यक्ष रईस अंसारी, मोहम्मद जावेद राईन, हमीदुल्लाह राईन, सभासद मुजीबुद्दीन अंसारी, नसीम खान, कर्बला कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, हाजी इदरीश, हसमत अली, संरक्षक मोहम्मद शोएब राईन, और संगठन मंत्री मोहम्मद सलमान सल्लू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
यह भी पढ़ें : Barabanki: पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि के कॉलेज पर चला ‘सील’ का हथौड़ा, 95 लाख का बकाया न चुकाने पर राजस्व टीम ने जड़ा ताला!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
219
















