Barabanki: 6 साल की सेवा के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार द्विवेदी का तबादला, विदाई समारोह में नम आंखों से दी गई विदाई

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले में अपनी 6 साल की लंबी सेवा के बाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार द्विवेदी का तबादला हो गया है। मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने दुखी मन से उन्हें विदाई दी। शहर के एक निजी रेस्टोरेंट हॉल में उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने अपने प्रिय अधिकारी को फूल-मालाओं से लाद दिया।
“अफसर नहीं, अभिभावक थे बालेंदु जी”
विदाई समारोह में जब संवाददाता ने शिक्षकों से उनके इतने दुखी होने का कारण पूछा, तो इब्राहिम अंसारी, मो. मसीद, पूर्व लिपिक मुशीर अहमद और सोहेल अहमद ने बताया कि बालेंदु कुमार द्विवेदी का स्वभाव बेहद शांत था और वे अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते थे। उन्होंने स्टाफ के साथ-साथ जिले में किसी भी व्यक्ति को कभी अपने काम के लिए दौड़ने नहीं दिया। लोगों ने महसूस किया कि वे एक अफसर नहीं, बल्कि एक अभिभावक की तरह थे।
शिक्षकों ने यह भी बताया कि श्री द्विवेदी एक कुशल लेखक भी हैं। उन्होंने ‘मदारीपुर जंक्शन वाया फुरसत गंज’ और ‘बादशाह सलामत हाजिर हो’ जैसी विख्यात पुस्तकें लिखी हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : इटावा में जातिवाद का क्रूर चेहरा: यादव कथावाचक और सहायक आचार्य का मुंडन कराया, नाक रगड़वाई, पेशाब छिड़का; मुख्य आरोपी निक्की सहित 4 गिरफ्तार… VIDEO 

यह भी पढ़ें : Lucknow: महानगर में दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेले पिता ने B.C.A. छात्रा का गला रेता, बचाने आई मां पर भी किया हमला

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: नगर के पल्हरी चौराहे पर बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, गंभीर हालत में सिविल अस्पताल रेफर

और पढ़ें

error: Content is protected !!