Barabanki: रेलवे लाइन पर शौच के लिए गए 40 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

 


मसौली, बाराबंकी।
बीती मध्य रात्रि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डलईपुरवा मजरे बिरौली में एक हृदय विदारक घटना सामने आई। रेलवे लाइन पर शौच के लिए गए एक 40 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम डलईपुरवा मजरे बिरौली निवासी 40 वर्षीय रामू पाल पुत्र ब्रजलाल पाल बीती रात करीब 2 बजे शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गए थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और रामू उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामू पाल की असामयिक मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है। मृतक के 16 वर्षीय पुत्र सचिन, 14 वर्षीय पुत्री शालिनी और पत्नी सियारानी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : Barabanki: कार से उतरकर पानी लेने की बात लगी ‘नागवार’, पहले की गाली-गलौज, फिर कार सवार ने बरसाईं गोलियां; CCTV खंगाल रही पुलिस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: नगर के पल्हरी चौराहे पर बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, गंभीर हालत में सिविल अस्पताल रेफर

और पढ़ें

error: Content is protected !!