रामनगर-बाराबंकी।
भगवान श्री राम किसी दल विशेष के आराध्या नहीं है। वह हम सबके पूज्यनीय हैं। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हम सभी श्री राम भगवान के दर्शन पूजन के लिए जाएंगे। उक्त बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने आगामी 16 जनवरी को बदोसराय मे पूर्व विधायक अशर्फी लाल यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने आ रहे सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर रामनगर स्थित सपा कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किये।बैठक मे कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी मात्र एक दल नही बल्कि आन्दोलन है। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही संघर्षशील कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी है यही हमारे लिए सब कुछ है। हम सबके नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 16 जनवरी को बदोसराय मे पूर्व विधायक अशरफीलाल यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम मे आ रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे हम आप सबकी जिम्मेदारी है।पूर्व मंत्री ने श्री गोप ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा कि हमारे नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी कहते थे की जहां अन्याय हो रहा हो वहां पर खड़े हो जाओ और उसकी मदद के लिए आगे बढ़ो। काम करने से आपकी पहचान और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। पार्टी के लिए काम करोगे तभी आपकी पहचान होगी। आज कल जो सरकार काम कर रही है न तो उसे गरीब से मतलब है न किसान से न छात्र से न नवजवान से उनका एक ही मिशन है केवल हिंदू मुस्लिम करके चुनाव जीत लो बाकी न कोई विकास न कोई सामाजिक सौहार्द। इसलिए आप सभी लोगो को बूथों पर मजबूती से लग कर 2024 के चुनाव में बाराबंकी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लोकसभा पहुंचाना है।इस अवसर पर पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, राजलक्ष्मी वर्मा, सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह बबलू, ओम नारायण सिंह, प्रभात सिंह, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा सदस्य, सभाजीत सिंह, जिला पंचायत विजय कुमार यादव एडवोकेट, सपा जिला सचिव अनिल यादव, मनोज यादव, प्रभात शुक्ला, ग्राम प्रधान अब्दुल मन्नान, पूर्व प्रधान दिनेश यादव, राजा बक्श सिंह, संजय मोनू राहुल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
232