Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : थाना सतरिख पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, 08 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, 06 अदद कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

[smartslider3 slider=1]

बाराबंकी।

जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सतरिख पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बन्दूक सहित 08 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, 06 अदद कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करते हुए जेल रवाना किया है।

प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 रईश उर्फ पप्पू पुत्र अली अहमद निवासी टिकवामऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को मंजीठा से छेदानगर की तरफ जाने वाली सडक के पास एक अर्ध निर्मित भवन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद बन्दूक, 02 अदद अद्धी, 02 अदद तमंचा निर्मित, 03 अदद तमंचा अर्धनिर्मित, 06 अदद जिन्दा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-168/2023 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त मो0 रईश उर्फ पप्पू अवैध असलहों की मांग के मुताबिक जनपद बाराबंकी, लखनऊ व अयोध्या के अलावा अन्य आस-पास के जनपदो में असलहों की तस्करी करता है। पूर्व में वह असलहों को मनोहर जो ग्राम सरैया रूदौली अयोध्या का रहने वाला था से लेकर सप्लाई करता था। असलहों को मनोहर बनाता था और उसके साथ रहते-रहते मो0 रईश उर्फ पप्पू भी असलहो को बनाना अच्छी तरह से सीख गया था। साल भर पहले मनोहर की मृत्यु हो गई तो मो0 रईश उर्फ पप्पू स्वयं असलहों को बनाकर बिक्री करता था। अगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्रो की मांग होने के कारण वह मंजीठा से छेदानगर जाने वाली रोड के बगल में अर्धनिर्मित भवन के अन्दर रातों-रात बिक्री किये जाने हेतु अवैध शस्त्र तैयार करने का कार्य कर रहा था।

रिपोर्ट- आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
admin
Author: admin

2949
आपकी राय

क्या आप बाराबंकी के मौजूदा भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की कार्यशैली से संतुष्ट है?

और पढ़ें