[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
हूटर लगी लग्जरी कार से सब्जी मंडी जाने वाले व्यापारियों से लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन लूटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर साढ़े इक्कीस हजार की नगदी, घटना में प्रयुक्त कार व चार अदद जिंदा कारतूस सहित अवैध तमंचे व मोबाईल फोन बरामद किये है। पुलिस की गिरफ्त में आये लूटेरो ने विगत दिनों सफदरगंज व लोनकटरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर व्यापारियों से लूट की घटना को अंजाम देना कुबूल किया है।
बताते चले कि गत 6 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे थाना व कस्बा टिकैतनगर निवासी सब्जी व्यापारी मुकीम पुत्र शहजाद अली अपने पिकप चालक मुकीम पुत्र शौकत अली के साथ सब्जी लेने बाराबंकी सब्जी मंडी जा रहे थे। सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर स्थित प्रतापगज के निकट हूटर लगी कार से उतरे चार लोगों ने सब्जी व्यापारी से 49 हज़ार की नगदी सहित मोबाईल लूट कर फरार हो गये थे। इसी तरह 8 अप्रैल की सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर चौराहे के निकट कार सवारों ने हाफड़ाला सवार से लूट की थी। पीड़ितों की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के खुलासे में जुटी सफदरगंज पुलिस व स्वाट टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से सफदरगंज बांसा रोड पर स्थित मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग के निकट से बस्ती जनपद के थाना पैकोलिया के ग्राम मुकुन्दपुर
निवासी आर्दश सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामबहादुर , रायबरेली जनपद के थाना गदागंज के ग्राम पूरे पवारन का पुरवा मजरे धूता निवासी अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ राजू पुत्र शमसेर सिंह, हरियाणा प्रान्त कुरुक्षेत्र के ग्राम बरतौली निवासी दीपक कुमार पुत्र महेश को गिरफ्तार कर सफदरगंज व लोनीकटरा में हुई लूट के 21 हजार 5 सौ की नगदी, तीन अदद मोबाईल फोन, दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त औरा कार नम्बर यूपी 32 आर एन 6278 को बरामद किया इस दौरान कार चालक रुद्र प्रताप सिंह उर्फ मोटू फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज ब्रजेश वर्मा ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर अपराधी है। इनका एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, लखनऊ आदि जनपदों में लूट की घटना कारित करते है। अभियुक्त आदर्श सिंह उर्फ गोलू गैंग का सरगना है और लखनऊ के गोमतीनगर खरगापुर में एक होटल लीज पर लेकर चलाता है। इसके 3 अन्य साथी अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ राजू, दीपक कुमार व रुद्र प्रताप सिंह उर्फ मोटू (वांछित) है। इनकी दोस्ती इन्स्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और इसके साथी उसके होटल पर काम करते है। अभियुक्तगण द्वारा प्लान बनाकर लक्ज़री कार के माध्यम से भोर में हाइवे पर मण्डी के लिए निकलने वाले हाफ डाला/पिकअप को निशाना बनाया जाता है। लूट से मिले पैसों से अभियुक्तगण अपनी महिला मित्र के शौक को पूरा करने व नशे के लिए करते है।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
88