बाराबंकी : हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती

[smartslider3 slider=1]

मसौली-बाराबंकी।

भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ागांव में अंबेडकर पार्क से शोभायात्रा निकाली गई जो निर्धारित मार्गो से घूमती हुई अम्बेडकर पार्क में समाप्त हुई। शोभायात्रा के समापन पर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए।

मसौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव, मसौली, बांसा, मदारपुर, नसीरनगर, टेरासनी, अमदहा, मॅढिया, भयारा, टेरा दौलतपुर, रहरामऊ, धरौली सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में संविधान रचियता डॉ0भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। बाबा साहब की प्रतिमा पर लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। ग्राम पंचायत बड़ागांव में अम्बेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष नौमीलाल गौतम की अगुवाई में झांकी सजाकर पूर्व से निर्धारित मार्गो से शोभायात्रा
निकाली गई तथा गोलाइया पार्क पर भक्तों के बीच हलवा का वितरण किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, बीडीसी प्रतिनिधि पप्पू गौतम, शाहिद अली, बृजेश गौतम, अनिल गौतम, रिंकू, जाबिर सलमानी, नूरुल अमीन अंसारी, अंगद गौतम, हरीराम गौतम, राम अचल त्यागी, राकेश कश्यप, संजय गौतम, उमेश गौतम, बंशीलाल गौतम, सर्वजीत गौतम, बुधराम गौतम, राजेन्द्र यादव, रमप्रकाश गौतम, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उपनिरीक्षक विपिन सिंह राठौर, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
admin
Author: admin

21898
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!