बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली इलाक़े के सफेदाबाद क़स्बे में स्थित हिन्द अस्पताल के पीछे बरौली रजबहा नहर में गुरुवार की सुबह एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। अपने खेतों की तरफ गए सफेदाबाद निवासी सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने शव पर नज़र पड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन मृतक के पास से कोई पहचान पत्र न मिलने के चलते शिनाख्त नही हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी भेज पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश
ट्रेन से कटकर 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
बाराबंकी ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खेतौरा निवासी 22 वर्षीय प्रशांत पुत्र मैनेजर सिंह बुधवार की रात गांव से सटी रेल लाइन के किनारे से गुजर रहा था। उसी बीच ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
टिकैतनगर में धूमधाम से मनाई गई भगवान महावीर जयंती
बाराबंकी ज़िले की नगर पंचायत टिकैतनगर में भगवान महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ क़स्बे में शोभायात्रा निकाली गई। जैन समाज के लोगो द्वारा भंडारे व प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे सभी धर्म के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आदेश जैन, सपन जैन, बंटी जैन, निकलंक जैन, बबलू जैन, निलय जैन, नवीन जैन एवं सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा, कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय, एसआई विजय यादव, शिवम कौशल, अमित यादव, नारेंद्र यादव समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
938