लखनऊ-यूपी।
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून में सत्र जनवरी 2026 के लिए कक्षा-8 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया चल रही है। लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा रविवार 01 जून, 2025 को लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, निकट सिटी रेलवे स्टेशन में आयोजित होगी। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून रक्षा मंत्रालय के अधीन एक अंतःसेवा शिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना 1922 में हुई थी, और इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को तीनों सेनाओं के लिए तैयार कर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे में प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करना और समग्र शिक्षा प्रदान करना है।
उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), छठा मंडल, रेखा दिवाकर ने बताया कि आवेदन पत्र, विवरण पत्रिका और पुराने प्रश्न पत्रों का सेट सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 555 रुपये में उपलब्ध है। यह शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से “The Commandant RIMC Fund”, Drawee Branch, HDFC Bank, Ballupur Chowk, Dehradun (Bank Code-1399), Uttarakhand के नाम से भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी, 2026 को 11 वर्ष 6 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात् जन्म 02 जनवरी, 2013 से पहले और 01 जुलाई, 2014 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। साथ ही, प्रवेश के समय उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 7वीं कक्षा में अध्ययनरत या उत्तीर्ण होना चाहिए।
01 जून, 2025 को तीन चरणों में होगी लिखित परीक्षा: उन्होंने बताया कि गणित सुबह 09ः30 से 11ः00 बजे तक, सामान्य ज्ञान दोपहर 12ः00 से 01ः00 बजे तक और अंग्रेजी दोपहर 02ः30 से 04ः30 बजे तक, जो राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, लखनऊ में होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा होगी, जिसमें उनके बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा और इसकी तिथि व स्थान की सूचना उत्तर प्रदेश परीक्षा संचालक द्वारा दी जाएगी।
स्पीड पोस्ट से भेजना होगा आवेदन पत्र: जिसमें उम्मीदवार को अपना पूर्ण पठनीय पता, पिन कोड और फोन नंबर स्पष्ट रूप से लिखना होगा। आवेदन के साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (दो प्रतियां आवेदन पर और दो अतिरिक्त हस्ताक्षरित), जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित दो प्रतियां (नगर निगम/ग्राम पंचायत से), मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित दो प्रतियां (उप जिलाधिकारी/तहसीलदार से), अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति (यदि लागू हो), 7वीं कक्षा के अध्ययनरत या उत्तीर्ण होने का मूल प्रमाण पत्र (प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित, फोटो सहित) और एक अतिरिक्त सत्यापित प्रति, आधार कार्ड की दोनों ओर की सत्यापित प्रति, और प्रवेश पत्र के लिए 42 रुपये का स्टैंप चस्पा स्वपता लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है।
गलत जानकारी या जाली दस्तावेज पर होगी कार्रवाई: सभी दस्तावेज 31 मार्च, 2025 तक उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), छठा मंडल, ‘शिक्षा भवन’, 58-जगत नारायण रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, लखनऊ-226003 के कार्यालय में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट या कूरियर से पहुंच जाने चाहिए और व्यक्तिगत रूप से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे। माता-पिता द्वारा गलत जानकारी या जाली दस्तावेज प्रस्तुत करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत कमांडेंट, आरआईएमसी, गढ़ी कैंट, देहरादून द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
240