इटावा-यूपी।
निजी कार्यक्रम में इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ और दिल्ली भगदड़ को लेकर बीजेपी की डबल इंजन सरकारों को जमकर आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को लेकर भी अपने चिर परिचित अंदाज़ में चुटकी लेने से नही चूके।
अखिलेश यादव ने कहां कि महाकुंभ में जो व्यवस्था खराब है। जो सरकार 100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की बात कर रही थी, वह कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है। जो अव्यवस्था हो गई है उसको हम समझा रहे है, उन्हें सूचना देकर हम लोग पॉजिटिव पॉलिटिक्स कर रहे है। और अगर जानकारी को भी वह बुराई समझ रहे है तो उनके लिए मेरे पास कोई इलाज नहीं है। उन्होंने कहा कि कुंभ में दान की परंपरा रही है। केंद्र और प्रदेश की सरकारो को यह बताना चाहिए कि क्या दान किया गया है। अखिलेश कपड़े पहनकर स्नान को लेकर भी चुटकी लेंने से नही चुके।
वही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा दिए गए बयान जिसमे कहा गया कि 2047 तक मुलायम सिंह की विरासत का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, पर अखिलेश यादव ने पलट वार करते हुए कहा कि मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री जी को भी सुना था उन्होंने यह कहा कि 2047 तक हम ही रहेंगे, और जो महाकुंभ में इंटरव्यू दिया जा रहा था कुछ साधु संतों ने कहा था कि प्रधानमंत्री कौन होगा और कई साधु संतों ने यह भी कहा था कि किसी कुंभ में ये फैसला हुआ था कि प्रधानमंत्री कौन होगा तो ये जो 2047 की लड़ाई है इसे आप समझ नहीं पा रहे हो। वही बिना नाम लिए सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आपको यह भी पता होगा भारतीय जनता पार्टी ने 75 साल के बाद रिटायरमेंट की बात की थी तो लखनऊ वाले को पता है कौन रिटायर होने जा रहा है इसलिए अपनी अपनी व्यवस्था में लगे हुए लोग है और जो एक नाम आप बार ले रहे हो वो जीरो है जीरो।
Barabanki: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गयी युवती, पूछने पर बताई ये वजह..
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर अखिलेश यादव ने कहा मैंने पहले भी कहा यह दुखद घटना है यह इंतजाम सरकार को देखना चाहिए था और दिल्ली जैसी राजधानी नाकामी होना जो लोग यह कहते हैं कि हम 5G डॉलर की इकोनॉमी बनाने जा रहे हैं जिससे भारत बनाने जा रहे हैं तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे हम और विश्व गुरु बनेंगे क्या यही परिभाषा है कि आप हमारे प्लेटफार्म पर गरीब लोगों को सुरक्षित नहीं रख सकते उनका एक्सीडेंट हो जाए जान चली जाए जिन लोगों की जान गई है चाहे वह महाकुंभ की भगदड़ में जान गई हो या अन्य किसी कारण से जान गई हो जो लोग रास्ते में अपनी परिवार के सदस्यों की जान गई है या रेलवे के एक्सीडेंट में गई है दोनों सरकारों को मिलकर के उन्हें मुआवजा देना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि उनके परिवारों को 50-50 लाख मदद सरकार को करना चाहिए मुआवजा देना चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम में गए थे बड़ी श्रद्धा के साथ गए थे। आपने कार्ड देकर बुलाया था कभी भी कुंभ के आयोजन में कार्ड नहीं दिया जाता किसी को बुलावा नहीं दिया जाता। लोग स्वयं जाते थे।
सुने अखिलेश यादव का बयान
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
279