Search
Close this search box.

Barabanki: सचिव व प्रधानो से अवैध वसूली कर सीएम योगी के ‘सख्त’ आदेशो को मुंह चिढ़ा रहा बीडीओ सिद्धौर का खासमखास प्राइवेट कर्मचारी

 

कोठी-बाराबंकी।
सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जहां सरकारी दफ्तरों से प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने के लिए कड़े आदेश दे रहे हैं। वही सूबे की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले के सिद्धौर ब्लॉक में सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां खण्ड विकास अधिकारी का ख़ासाम-ख़ास रामू गौतम नाम का प्राइवेट व्यक्ति मनरेगा में एमबी बनवाने समेत अन्य फाइलों में सचिव व प्रधानों से हजारों रुपए की अवैध वसूली कर रहा है। लोगो का कहना है कि बीडीओ सिद्धौर की शह पर काफी लंबे समय से अवैध वसूली का यह गोरखधंधा चल रहा है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ‘ख़बर का असर’, पुलिस के नाम पर महिला से 10 हज़ार रुपए ऐठने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जी हां, बिना किसी प्रशासनिक आदेश, बिना किसी कॉन्ट्रेक्ट के ब्लाक का सर्वेसर्वा बनकर घूमने वाले रामू गौतम नाम के इस किरदार से ब्लाक के सचिव व प्रधान सब परेशान है। उनकी माने तो देवकली गांव निवासी रामू गौतम कुछ साल पहले चतुर्थ श्रेणी में काम करने आया था। बाद में बीडीओ का मुँहलगा हो जाने पर वो मनरेगा योजना में हस्तक्षेप करने के साथ ही कर्मचारियों की चुगंली करने लगा। बीडीओ की सरपरस्ती हासिल होने के चलते रामू की हैसियत यह हो गई है कि उसके बिना हस्तक्षेप के प्रधानो की मनरेगा एमबी समेत महत्वपूर्ण फाइल आगे नही बढ़ती।
फ़ोटो : ब्लाककर्मियों के साथ शपथ लेता रामू गौतम
नाम नहीं छापने शर्त पर ब्लाक के कई सचिवो व प्रधानों ने बताया कि रामू की यह गतिविधियां परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो में प्रतिदिन रिकॉर्ड भी होती है। लेकिन सैय्या भय कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज पर उस पर कोई कार्रवाई नही होती। लम्बे समय से ब्लाक में जमा रामू गौतम नाम का यह प्राइवेट व्यक्ति मनरेगा योजना में एमबी करवाता है। इसके बदले हजारों रुपए बीडीओ के नाम पर लेता है। इस निजी कर्मचारी की वसूली से सब परेशान है। लेकिन क्योंकि उसे बीडीओ का संरक्षण है, इसलिए वृंदावन में रहना है तो राधे-राधे कहना है की तर्ज पर प्रधान व सचिव चुप है। मगर वर्तमान में तैनात बीडीओ के छुट्टी पर जाने के बाद पीसीएस अधिकारी पूजा गुप्ता द्वारा बीडीओ का चार्ज लेने से उनमें उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: जालसाज़ों ने बुलडोजर बाबा के राज्यमंत्री को भी नही बक्शा, फर्ज़ी आईडी बनाकर परिचितों से मांग रहे पैसे, मुकदमा दर्ज

वही ब्लॉक के जानकार बताते हैं कि पूर्व में इसी तरीके से मिश्रीलाल नाम का व्यक्ति मास्टर रोल बनवाने व ब्लॉक के कार्य में सहयोग करता था। पंचायत चुनाव व अन्य अवसरों पर उसे ब्लाक स्तर पर पास आदि लिखा पढ़ी में दिया जाता था। इसके एवज में ब्लाक से उसे आर्थिक मदद भी मिलती थी। जिसका वह निजी रजिस्टर मेंटेन करता था। कभी-कभार अधिकारियों के हस्ताक्षर भी बनवाता था।‌ बाद में जब उसे ब्लाक से हटा दिया गया तो ब्लॉक में परमानेंट रखने के लिए उसने हाईकोर्ट में अपील कर दी, जो विचाराधीन है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: समृद्धि क्लब एंड रिसॉर्ट्स के अवैध निर्माण पर गरजा बाबा का बुलडोजर, SDM ने खड़े होकर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18360
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!