हैदरगढ़-बाराबंकी।
तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में विभिन्न सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मोर्चा खोल दिया है। जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा के आदेशानुसार भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह की अगवाई में प्रतिनिधि मंडल ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौपा है।
यह भी पढ़े : Barabanki: महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को लोगो ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले
उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि करीब पांच साल पहले शुरू हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबेहा पर आज तक इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा नहीं शुरू की जा सकी है तथा स्थाई तौर पर कोई भी चिकित्सक की तैनाती भी नहीं है।वन विभाग द्वारा जुर्माना और परमिट की आड़ में प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ो की अवैध कटान कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत गेरांवा में हल्का लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सुरक्षित जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र में अपात्रों के राशन कार्ड निर्गत कर दिए गए हैं और पात्र दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। किसानों के अंश निर्धारण में खतौनी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं जिन्हें गौशालाओं तक संबंधित कर्मचारी और प्रधानों के द्वारा नहीं पकड़वाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Barabanki: डेंगू बुखार से पीड़ित पीआरडी जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम
जल जीवन मिशन के तहत गांवों के अंदर सार्वजनिक रास्तों और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसे तत्काल सही करवाया जाए नगर पंचायत सुबेहा में विस्तारित क्षेत्र के गांवों में नगर से विद्युतीकरण नहीं हुआ है। किसानों के पराली जलाए जाने पर जो मुकदमे लिखे जा रहे हैं। उस पर रोक लगाते हुए किसानों को जागरूक किया जाए और सड़कों के किनारे जो प्लांट, चिमनी, ईट भट्ठे फैक्ट्रियां जो चल रही है उन्हें प्रदूषण मुक्त कराया जाए।
जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उक्त सभी मुद्दों का निस्तारण 31अक्टूबर 2024 तक नहीं किया गया तो आगामी 5 नंबर को बड़ी संख्या में किसान धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला सचिव संतोष सिंह, तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर हरी रामपाल, नगर अध्यक्ष मोहम्मद रईस, मोहम्मद नसीम, शमशाद अहमद, शराफत अली, उदय नारायण सिंह, सूर्य करन सिंह, अभय प्रताप सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
756