बाराबंकी।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 20 पौधे रोपित कर जनपद वासियों को आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में भागीदारी का संदेश दिया गया। पौधरोपण के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस तरीके से स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ आवश्यक है, उसी तरीके से स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करके लोकतन्त्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
यह भी पढ़े : Barabanki News: कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर जमकर बरसे रामसागर और पुनिया, भाजपा को बताया जुमलेबाज पार्टी
पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीआईसी बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मौलश्री का पौधा, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आंवले का पौधा, डीएफओ ने अनार का पौधा, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने मौलश्री का पौधा, जिला विद्यालय निरीक्षक ने मीठा नीम का पौधा, प्रधानाध्यापक जीआईसी ने आंवले का पौधा, उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार त्रिवेदी ने अर्जुन का पौधा, उपजिलाधिकारी सुश्री श्वेता ने गुड़हल का पौधा लगाकर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: भाजपा के शासनकाल में सार्थक हुई रामराज की परिकल्पना – रामकिशोर शुक्ला
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीआईसी के प्रांगण में लगाए गए यह 20 पेड़ मतदान दिवस 20 मई की याद दिलाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों, स्काउट गाइड व छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अ०सुदन, उप जिलाधिकारी सदर विजय त्रिवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
Post Views: 392