हैदरगढ़-बाराबंकी।
विधानसभा हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत घरकोइया गांव में इंडिया गठबंधन के सयुक्त प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन चौपाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान माताबदल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़े : Barabanki News: लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजनाथ शर्मा के 80वें जन्मदिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
सपा के पूर्व सांसद रामसागर रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की संविधान के तहत जो कानून और आरक्षण लागू किया गया है भाजपा उसे खत्म कर देश में फिर से राजतंत्र लाना चाहती है। इसलिए यह चुनाव संविधान व मौलिक अधिकारो की रक्षा करने का चुनाव है। काग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर पी एल पुनिया ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है जबकि काग्रेस जो कहती हैं वो करती भी है। भाजपा की तरह झूठे व खोखले वादे नहीं करती है। पिछले चुनाव में मोदी ने लोगो से यह वादा किया था की सरकार बनने के बाद विदेशों से काला धन वापस लाया जाएगा और हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपए भेजकर उनकी गरीबी दूर की जाएगी। साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी व किसानो की आमदनी दुगुना करने भी बात कही थी, जो की पूरी तरह से झूठ व जुमलेबाजी साबित हुआ।

श्री पुनिया ने लोगो को भरोसा दिलाते हुए कहा की यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो देश के सभी किसानो का कर्ज माफ, 300 यूनिट बिजली फ्री, तीस लाख युवाओं को नौकरी के लिए भर्ती निकाली जाएगी। गरीब महिलाओ को साल में एक लाख रुपए, आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हर माह उनकी तनख्वाह का डबल मानदेय दिलाया जायेगा। इस दौरान दोनों पूर्व सासद ने कार्यकर्ताओ से चुनाव में मनोबल से जुट जाने और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की।
जिला अध्यक्ष मोहसिन किदवई, पूर्व विधायक राममगन रावत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए तनुज पुनिया को चुनाव जिताने की अपील की। इस मौके पर काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सियाराम यादव, शिवरनरायण रावत, पप्पू सिद्दीकी, सब्बीर पहाड़ी, मेराज अहमद, सपा विधान सभा प्रभारी परशुराम यादव, हरीराम यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: बहन की बारात आने से कुछ देर पहले हो गयी भाई की मौत, मातम में तब्दील हो गया शादी का जश्न

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
628