मसौली-बाराबंकी।
मसौली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दादरा मे मनरेगा योजना के तहत निर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन आज शनिवार को खंड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुबीन सिकन्दर व ब्लॉक के अधिकारियों समेत सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।
बताते चले विगत वर्ष मई मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशन वितरण की दुकानों को माडल बनाने के उद्देश्य से अन्नपूर्णा भवन बनवाने का खाका तैयार किया था। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक मे पांच पांच अन्नपूर्णा भवन बनना था। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दादरा मे बनकर तैयार हुए मसौली ब्लॉक के पहले अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि “अन्नपूर्णा मॉडल की दुकानों में राशनकार्ड धारकों को निर्धारित तिथियों में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा तथा इलेक्ट्रॉनिक कांटे और ई-पॉस मशीन से वितरण में पारदर्शिता रहेगी। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र में आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन और अन्य सेवाओं की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।
ग्राम प्रधान मुबीन सिकंदर ने कहा कि गांव के 1284 पात्र गृहस्थी और 116 अंत्योदय कार्ड धारकों को यहां राशन वितरित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ जन सेवा केंद्र में बिजली बिल का भुगतान, पीएम वाणी के अंतर्गत ब्रॉडबैंड की सुविधा और किराना का सामान भी मिलेगा। उद्घाटन मौक़े पर अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, पंचायत सचिव उत्तम वर्मा, कोटेदार सरोज वर्मा, आमीन सिकंदर, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा, आपरेटर प्रदीप कुमार वाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद


Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
3,075