लखनऊ-यूपी।
यूपी के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व चीनी मिल सहकारी संघ रसड़ा के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक संगीतमय अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इस शर्मनाक वीडियो में नैतिकता और संस्कृति की बात करने वाली पार्टी के नेता जी सार्वजनिक जगह पर एक नर्तकी के साथ बेहद अश्लीलत हरकते करते नज़र आ रहे है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद हुई फ़ज़ीहत के बाद बीजेपी ने रंगीन मिज़ाज़ नेता जी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
दरअसल वायरल वीडियो में बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और बांसडीह से बीजेपी प्रत्याशी रह चुके बब्बन सिंह रघुवंशी अपनी बेटी की उम्र की बार बाला के साथ इतनी घटिया हरकत कर रहे है कि इस वीडियो को देखकर आपको इस आदमी से घिन्न आ जायेगी। वीडियो में बब्बन सिंह खुलेआम जो हरकत करते दिख रहे है उसे देखकर हर किसी सभ्य इंसान का सिर शर्म से झुक जाए लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उनके आसपास खड़े लोग न सिर्फ उनकी इस बेहूदगी भरी हरकत का तमाशा देख रहे हैं बल्कि इस घिनौनी हरकत का बाकायदा वीडियो भी बनाते नज़र आ रहे है।
देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो के सामने आने के बाद चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी की काफी फ़ज़ीहत हो रही है। लोग सवाल कर रहे है कि ऐसी घटिया मानसिकता और चरित्र वाले लोग राष्ट्रीय पार्टी में कैसे जगह बना लेते हैं? क्या पार्टी में बैठा कोई ये नहीं देखता कि किसे पार्टी में पद और टिकट दिया जा रहा है, किसे जिम्मेदारी दी जा रही है? हालांकि वीडियो से हुई फ़ज़ीहत के बाद पार्टी ने इस रंगीन मिज़ाज़ नेता से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री/मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने इस सम्बंध में पत्र जारी कर अय्याश नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : भाजपा के मंत्री ने तोड़ दिए “नीचता” के सारे रिकॉर्ड, देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया “आतंकियों की बहन”

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State
2,636