त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण की तिथियां घोषित, 18 जुलाई से शुरू होगा अभियान; जानिए प्रमुख चरण और महत्वपूर्ण तिथियां!

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में बाराबंकी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी कार्ययोजना सार्वजनिक की है।

पुनरीक्षण प्रक्रिया: 18 जुलाई 2025 से 15 जनवरी 2026 तक चलेगी

यह व्यापक पुनरीक्षण प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक विभिन्न चरणों में चलेगी। इस दौरान घर-घर जाकर सत्यापन, मतदाता सूची का कंप्यूटरीकरण, दावे-आपत्तियों का निस्तारण और अंततः अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

प्रमुख चरण और महत्वपूर्ण तिथियां:

  • 18 जुलाई से 13 अगस्त 2025: ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन और मतदाता सूची के प्रिंटिंग की कार्यवाही। साथ ही, बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण और स्टेशनरी वितरण। ये दोनों कार्य समानांतर चलेंगे।
  • 14 अगस्त से 29 सितंबर 2025: बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कर हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की अवधि। इसमें 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी योग्य व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे।
  • 14 अगस्त से 22 सितंबर 2025: ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि।
  • 23 अगस्त से 29 सितंबर 2025: बीएलओ द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच।
  • 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025: निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि।
  • 7 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025: ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों के कंप्यूटरीकरण की कार्यवाही)।
  • 25 नवंबर से 4 दिसंबर 2025: निर्वाचक नामावलियों के कंप्यूटरीकरण के बाद मतदान केंद्र स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां कराने आदि।
  • 6 दिसंबर 2025: अनंतिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन।
  • 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025: आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची का निरीक्षण।
  • 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025: दावे और आपत्तियां प्राप्त करना। इसमें 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी निर्वाचकों के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे।
  • 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025: दावे/आपत्तियों का निस्तारण।
  • 20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025: दावे/आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि।
  • 24 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026: दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथास्थान समाहित करने की कार्यवाही।
  • 9 जनवरी से 14 जनवरी 2026: पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण के बाद मतदान केंद्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां कराने आदि।
  • 15 जनवरी 2026: निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान पड़ने वाले सभी सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे ताकि कार्यों में कोई बाधा न आए और निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहभागिता करें और 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया समय से पूर्ण करें।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: 69वीं प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता का समापन — 11 मंडलों के 321 खिलाड़ियों ने लिया भाग 

और पढ़ें

error: Content is protected !!